HighLights
- भारत में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं
- ये जगहें प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर हैं
- इन जगहों पर कम बजट में भी घूमा जा सकता है
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में घूमने के लिए एक से एक जगहें हैं, जो अपनी सांस्कृति विरासत, ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाने जाते हैं। इन वजहों से देश-विदेश से लोग इन जगहों पर घूमने आते हैं। कुछ जगहों पर घूमने के लिए आपको अच्छे खासे पैसों की जरूरत पड़ती है, तो वहीं कुछ लो-बजट जगहें (Places to Visit under 10k) भी हैं, जहां आप 10 हजार रूपए के अंदर भी घूमकर आ सकते हैं। आज हम आपको भारत की ऐसी ही 5 जगहों (Five cheapest places in India to visit) के बारे में बताने वाले हैं, जो आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेंगी और घूमने के लिए काफी अच्छा ऑप्शन भी हैं।
वाराणसी, उत्तर प्रदेश
वाराणसी, जिसे बनारस भी कहा जाता है, दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है। यह शहर अपने आध्यात्मिक महत्व, गंगा आरती और पुराने मंदिरों के लिए जाना जाता है। यहां आप गंगा घाट की सैर कर सकते हैं। दशाश्वमेध घाट और मणिकर्णिका घाट पर सुबह की नाव की सैर काफी आनंदायक होती है। साथ ही, यहां रुकने के लिए आपको काफी सस्ते होटल और धर्मशालाएं भी मिल जाएंगी। और बनारस के खाने की तो क्या ही बात करें। यहां की संकरी गलियों में आपको एक पर एक स्ट्रीट फूड्स खाने को मिल जाएंगे, जिनके जैसा स्वाद आपको और कहीं नहीं मिलेगा।
यह विडियो भी देखें
.jpg)
